Share
बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी की ओर से शुक्रवार को अथाह जनसमूह की ओर से जयश्री राम के जयकारों के साथ 85 फीट के रावण, 75-75 फीट के कुंभकरण व मेघनाद के पुतलों का तथा 40 गुणा 60 फीट की लंका का दहन नायाब आतिशबाजी के साथ दहन किया गया।

जिला कलक्टर डॉ.एन.के. गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा, जनार्दन कल्ला ने रिमोट के जरिए दोनों ओर मुंह वाले रावण व अन्य पुतलों का दहन किया। पुतलों के दहन के समय पूरा मैदान आतिशी धमाकों व लोगों के जयकारों से गूंज उठा। रावण 2500, कुंभकरण व मेघनाद 2000-2000 धमाकों के बाद ध्वस्त हुए। रावण के दस सिर में विशेष रोशनी के जरिए रावण को आंखों से अंगारा निकाते हुए दर्शाया गया।
दशहरा उत्सव के तहत 30 सचेतन झांकियों को शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया। झांकियों में  भगवान गणेश, विष्णु-लक्ष्मी, रावण, कुंभकरण, मेघनाद, नवदुर्गा, बनवासी राम, घुड़सवार राम, लक्ष्मण, शत्रुधन, भरत, ऊंटों पर सवार राक्षण, रावण के सैनिक, वीर अनुमान, राम दरबार आदि की झांकियां शामिल थीं।  जिला कलक्टर डॉ. एन.के. गुप्ता ने पिछले 15 वर्ष से निःशुल्क सेवाएं देने वाले रामेश्वर खटोड़ का सम्मान किया । जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक, जनार्दन कल्ला, सत्य प्रकाश आचार्य, युधिष्टर सिंह भाटी,, महापौर नारायण चौपड़ा का स्मृति चिन्ह से सम्मान शिव रतन अग्रवाल, कमेटी उपाध्यक्ष हंस राज डागा, भगवान दास चानना, नरेश चुग, राकेश चावला, महासचिव सुभाष भोला ने अभिनंदन किया। ज्योति प्रकाश रंगा व लक्ष्मी शर्मा ने आयोजन के महत्व को उजागर किया।
मतदान का संदेश- 
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर डॉ.एन.के. गुप्ता के निर्देश पर उत्सव की 30 झांकियों में मतदाता जागरुकता का संदेश दिया गया। सभी रथ, बग्गियों पर बैनर लगाए हुए थे। ज्योति प्रकाश रंगा व लक्ष्मी शर्मा ने शत प्रतिशत मतदान से संबंधित संदेश व अपील को दोहराया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page