hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। गत रविवार को आरबीएम पब्लिक सेकेंडरी स्कूल एमडीवी कॉलोनी का वार्षिक उत्सव ‘संस्कृति’ का आयोजन स्थानीय लक्ष्मी हेरिटेज में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं उद्यमी राजेश चूरा थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर प्रेम परिहार द्वारा की गई इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दी गई।

 

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आगंतुको का मन मोह लिया कार्यक्रम में वर्ष 2024 में बोर्ड की परीक्षा में जिन छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया उन छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में शाला की सौम्या हर्ष को राष्ट्रीय स्तरीय फुटबॉल एवं अक्षय कल्ला को राष्ट्रीय स्तरीय बॉल बैडमिंटन में चयन होने पर सम्मानित किया गया एवं अनन्या आचार्य, भाविका सुथार, गौरांग व्यास, भविष्य शर्मा, आयुष्मान ओझा, चेतन शर्मा को विभिन्न खेलों में राज्य स्तरीय खेलों में चयन के लिए सम्मानित किया गया।

संस्था सचिव श्रीरामेश्वर लाल व्यास ने बताया कि इस वर्ष शाला में 100 से अधिक बच्चों ने विभिन्न बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए एवं 180 से अधिक बच्चों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में जिला स्तर पर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में शाला के डायरेक्टर श्री अभिजीत व्यास ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page