hellobikaner.in

Share

जयपुर hellobikaner.in प्रदेश कल यानी 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा के लिए सरकार पिछले कई दिनों से तयारी में जुटी है। सरकार ने रीट परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था की है। इस पर आज नागौर सांसद व हनुमान बेनीवाल ने आज ट्विटर पर ट्विट कर सीएम अशोक गहलोत से अपील की है …

बेनीवाल ने अशोक गहलोत सरकार से अपील है कि निजी वाहन चालको से टोल नही ले ताकि REET देने जा रहे अभ्यर्थियो को परेशानी नही हो व जाम की स्थिति नही बने।

 

बेनीवाल ने ट्विट में लिखा है की प्रदेश में कल REET परीक्षा है, मेरी सबसे पहले अभ्यर्थियों से अपील है वाहन धीमी गति से चलाए, जिस वाहन से जा रहे है उस चालक को संयम व धीमी गति से वाहन चलाने के लिए कहे व परीक्षा देने जाते समय व आते समय हड़बड़ाहट से वाहन नही चलाएं क्योंकि जीवन की सुरक्षा भी महत्पूर्ण है।

रीट परीक्षा : इंटरनेट सेवाओं के सम्बन्ध में आई बड़ी खबर

बेनीवाल ने RLP के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों व पार्टी की विचारधारा से जुड़े लोगों, जन-प्रतिनिधियों से अपील है कि REET अभ्यर्थियों के रहने व भोजन आदि की व्यवस्था करने में यथासम्भव योगदान देकर मदद करे व परीक्षा सेंटर आदि की जानकारी प्रदान करने में भी मदद करें।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page