Share

राजकोट।  टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा के यहां स्थित क्रिकेट थीम पर बने मशहूर रेस्त्रां ‘जड्डूस फूड फील्ड’ से शुक्रवार को बड़े पैमाने पर बासी खाद्य सामग्री बरामद कर इसे नष्ट किया गया।
यहां कालावाड़ रोड पर 2012 में खोले गये इस रेस्त्रां को क्रिकेट की थीम पर ही तैयार किया गया है। इसका नाम भी तीन विकेटों पर टिकी एक तख्ती पर लिखा गया है। जडेजा खुद गुजरात के जामनगर के मूल निवासी हैं और उनके बहुत से परिजन राजकोट में भी रहते हैं जो सौराष्ट्र क्रिकेट संघ का मुख्यालय भी है। इस रेस्त्रां का संचालन उनकी बहन और एक अन्य रिश्तेदार करते हैं।
राजकोट महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज सुबह इस पर छापा मार कर वहां से बासी शाक सब्जी समेत लगभग 75 किलो सड़ी गली और बासी अखाद्य सामग्री बरामद की जिसे बाद में नष्ट कर दिया गया। यह छापेमारी विभाग की होटलों में खाने पीने की चीजों की नियमित जांच का हिस्सा थी और इसके तहत पास ही स्थित अंतर्राष्ट्रीय फूड कोर्ट चेन मैकडोनाल्ड पर भी छापेमारी की गयी और वहां से भी करीब 200 किलो अखाद्य सामग्री बरामद और नष्ट की गयी।
छापेमारी की अगुवाई करने वाले उप स्वास्थ्य अधिकारी पी पी राठौड ने कहा कि जडेजा के होटल में सड़े हुए आलू टमाटर तथा काफी पहले बनी बासी सब्जी और ऐसे अन्य खाद्य पदार्थ मिले। इसकी रसोई का एक हिस्सा बेहद गंदा था। इसे नोटिस जारी किया गया है।
गौरतलब है कि यह रेस्त्रां वर्ष पिछले साल दिसंबर में भी तब गलत कारणों से सुर्खियों में आया था जब महानगरपालिका की एक टीम ने इसके पीछे गलत ढंग से किये गये निर्माण कार्य को तोड़ दिया था। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page