sumit godara mla

sumit godara mla

Share

बीकानेर hellobikaner.com लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने बताया कि बीकानेर जिले की सबसे पुरानी व महत्वपूर्ण सड़क की मांग जो लंबे अरसे से थी लूणकरणसर व श्री डूंगरगढ विधानसभा क्षेत्र के अनेकों गांवो को सड़क मार्ग के जुड़ जाने से लाभ मिलेगा ।

नकोदेसर से जालबसर 12 किलोमीटर सड़क निर्माण की मंजूरी केंद्रीय राज्य मंत्री व बीकानेर सांसद अर्जुनराम  मेघवाल के प्रयासों से मंजूर हुई ,जिसमें 3 करोड़ 60 लाख केंद्रीय संस्थान नाबार्ड द्वारा मंजूर कर दिए गए हैं ।

विधायक सुमित गोदारा ने बताया कि अर्जुनराम  मेघवाल ने लोकसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि यह सड़क 1 वर्ष के अंदर मंजूर हो जाएगी जो अब नाबार्ड द्वारा इस सड़क को मंजूर करवा दिया गया है । इससे पूरे क्षेत्र में खुशी हुई व आसपास के 20 गांव को इस सड़क निर्माण से लाभ मिलेगा । विधायक सुमित गोदारा ने बताया कि इसके साथ ही RIDF -25  केंद्रीय एजेंसी नाबार्ड द्वारा लूणकरणसर विधानसभा  क्षेत्र  में सड़कों का नवीनीकरण कार्य स्वीकृत हुआ है , जिसमें धीरेरा गांव से धीरेरा स्टेशन 6 किलोमीटर 72 लाख रुपये कालू  से सहजरासर  3 किलोमीटर 42 लाख रुपये उत्तमदेसर से बंधा 2 किलोमीटर 24 लाख रुपए द्वारा इन सड़कों का नवीनीकरण होगा जिससे लूणकरणसर क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page