Share

हैलो बीकानेर,(अविनाश आचार्य),सादुलपुर। शहर की गीतादेवी सरावगी बालिका स्कूल का 44वां वार्षिकोत्सव धूम-धाम व समारोह पूर्वक मनाया गया। भाजपा के जनप्रिय नेता एवं पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां की अध्यक्षता में हुए समारोह में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी सुभाष कुमार भडिय़ा, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया, एडिशनल एसपी राजेन्द्र मीणा, पेंशनर समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता आदि थे। विद्यालय परिवार की ओर से नंदकिशोर मित्तल, राधेश्याम वर्मा, सेवन स्टार के प्रधान संपादक मदनमोहन आचार्य व श्याम जैन ने अतिथियों को साफा एवं मालाऐं पहनाकर स्वागत किया। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं श्रीगणेश वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे मुन्हे बच्चों के अलावा छात्राओं ने एक से बढक़र एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी जिनमें नन्ही बालिकाओं ने तूं कितनी अच्छी है प्यारी प्यारी है ओ मां…..,वहीं छात्राओं ने डाक बाबू, सूट सूट करदा, मैने पायल है छनकाई, काली मां का तान्डव सहित हिन्दी, पंजाबी, हरियाणवी गीतों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां ने कहा कि यह गीता देवी विद्यालय शहर की शान है इसका हर वर्ष शानदार ही परीक्षा परिणाम रहता है और इसी विद्यालय में सांसद राहुल कस्वां व नगर पालिका अध्यक्ष बैरासरिया भी अध्ययन कर चुके है। पूर्व सांसद कस्वां ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हमारे संस्कार इतिहास की धरोहर है हमारे बच्चों में शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार होना भी जरूरी है वहीं मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी सुभाष भडिय़ा ने चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में शहर के हालात ठीक नही है इस लिए शिक्षक एंव अभिभावक बच्चों को नैतिक शिक्षा की जानकरी दें और मोबाईल फोन से दूर रखें। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष बैरासरिया ने कहा कि मैं इसी विद्यालय का विद्यार्थी रह चुका हूं ओर आज मै मंच से सम्बोधित कर रहा हूं कि बच्चे तो मासूम है नादान है अभिभावक एंव शिक्षक छात्र-छात्राओं की गतिविधियों पर ध्यान दे ंऔर बच्चे भी अपने मां बाप की इज्जत की रक्षा करें क्योकि मां-बाप अपने बच्चों की हर इच्छा पूरी करते है तो बच्चों को भी संस्कारित होना चाहिए। विद्यालय के नंदकिशोर मित्तल ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय की 25 छात्राऐं गार्गी पुरस्कार से सम्मानित हुई तथा छात्रा सिमरन पुत्री शोकतअली को 75 हजार रूपए पदमाक्षी पुरस्कार मिला है जो गर्व की बात है। इस मौके प्रतिभावान छात्राओं का विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान किया गया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति से हुआ। इस अवसर पर प्रिंसीपल सुनिता श्योराण, कोषाध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, ओमप्रकाश बैरासरिया, तारा शर्मा, पूनम जांगिड़, अंजू सैनी, सरोज वर्मा, सुरेश मीणा, पवन स्वामी, युसुफ खां, सहित सैकडों अभिभावक महिला पुरूष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से छात्रा नेहा व अनिशा ने किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page