Share

हैलो बीकानेर,(अविनाश के.आचार्य),सादुलपुर। गरीब, असहाय व जरूरतमंदों के लिए खुशखबरी हैं। अब उन्हें पांच रुपए में नाश्ता और आठ रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। राज्य सरकार की अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत राजगढ़ शहर में दो स्थानों पर अन्नपूर्णा रसोई मोबाइल वैन उपलब्ध रहेगी। नववर्ष 2018 के मौके पर समाज कल्याण बोर्ड़ अध्यक्ष कमला कस्वां, भाजपा के जनप्रिय नेता एवं पूर्व सासंद रामसिंह कस्वां, भाजपा नगर अध्यक्ष छबीलचंद बैरासरिया तथा नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया ने अन्नपूर्णा रसोई योजना का शहर के बस स्टैण्ड स्थित दोनो वैनों का फीताकाट कर तथा जरूरतमंद महिला एवं बच्चे को खाना खिलाकर शुभारम्भ किया। नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया ने बताया कि अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर ये वैन उपलब्ध रहेगी। इस मौके समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष कमला कस्वां ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जागरूक लोग होते है वो योजनाओं का लाभ उठा लेते है और वास्तव में पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित रह जाते है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री की योजना का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति बिना घर के नही रहे और अन्नपूर्णा रसोई के तहत कोई भूखा ना रहे। सरकार जो योजनाऐं लागू कर रही है उनका फायदा आमजन को हो रहा है। भाजपा के जनप्रिय नेता एवं पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां ने कहा कि सरकार की योजनाऐं बहुत है जो गरीब व असहाय व्यक्तियों के लिए बनती है लेकिन इस योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को नही मिलता। उन्होने उपखण्ड अधिकारी से कहा कि योजनाओं में किसी भी प्रकार की केाई गडबडी होतो उसे रोके। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी सुभाष कुमार भडिय़ा ने कहा कि सरकार की जो योजनाऐं बनी है वो सबके लिए है लेकिन बहुत सी योजनाऐं है जिनकी जनता को कोई जानकारी नही है। उन्होने कहा कि राजगढ सहित पूरे जिले में जो भी विकास कार्य हुए है उनको जनता खुद महसूस करे। नगर पालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया ने हैलो बीकानेर डॉट कॉम को बताया कि अन्नपूर्णा रसोई के तहत इसमें सुबह का नाश्ता 8 से 11 बजे तक मात्र पांच रुपए में तथा दोपहर का भोजन 12 से 3 बजे तक व रात को मात्र आठ रुपए में मिलेगा। आपको बता दे कि इससे पूर्व अन्नपूर्णा रसोई योजना की दोनो वैनों का डीजे की धून के साथ शहर के मुख्य मार्गो से जुलुस निकाला गया। इस अवसर पर नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी प्रकाशचंद्र खीचड़, थानाधिकारी भगवानसहाय मीणा, पूर्व पालिका चैयरमैन अब्दुल अजीज, जयभगवान सैनी, भाजपा देहात ब्लॉक अध्यक्ष सतवीर पूनियां, जयवीर ढ़ाका, शेखर पाण्डिया, सिद्धमुख भाजपा नेता रामकुमार सिहाग, भरतसिंह झाझडिय़ा, मांगीराम सरपंच पहाडसर, सरपंच अजीत श्योराण, चंदूराम, पार्षद दराज खां, रामसिंह प्रजापत, सलाऊदीन लुहार, भाजपा युवा नेता राजेश बैरासरिया एवं नगर पालिका के स्टॉफ सदस्यों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सतवीर पूनियां ने किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page