Salman Khan will now do romance with daughter after mother!
29 साल बाद बेटी से भी करेंगे रोमांस सलमान खान
साल 1989 में आई सलमान खान की लीड रोल डेब्यू रोमांस फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में भाग्यश्री उनके ऑपोसिट नज़र आईं. यह उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी. इनकी जोड़ी काफी पसंद की गई थी. इस फिल्म के बाद भाग्यश्री को बहुत ही कम बॉलीवुड फिल्मों में देखा गया है.
साल 2006 में वो अक्षय कुमार की फिल्म ‘हमको दीवाना कर गए’ में स्पेशल अपीयरेंस में नज़र आईं थीं. फिल्मी परदे से दूर होने के बावजूद की भाग्यश्री और सलमान खान की दोस्ती काफी अच्छी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान खान की फिल्म से अवंतिका कर सकती हैं.
बता दें कि भाग्यश्री की बेटी अवंतिका 22 साल की हो गई हैं. इन दिनों वो लंदन में पढ़ाई कर रही हैं और अपने ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करके वो फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखेंगी. वहीं सलमान खान की बात करें तो उनका फिल्म प्रोडक्शन हाउस कई फिल्मों पर काम कर रहा है.