समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता ने सीने में लगाया योगी का टेटू, देखें वीडियो

0







समाजवादी पार्टी (सपा) के एक मुस्लिम कार्यकर्ता ने अपने सीने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का टेटू लगवा कर उसका वीडियो वायरल किया है। नया गांव थाना क्षेत्र के सराय अगहत कस्बा निवासी 23 साल के यामीन सिद्दीकी का योगी का टेटू लगवाने का फोटो बहुत तेजी से वायरल हुआ।

 

शुरू में लोगों ने इसे यामीन की योगी के प्रति दीवानगी माना मगर कई ने टेटू की हकीकत बयां करते हुये कहा कि वास्तव मे यामीन समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता रहा है और अब बदले माहौल मे खुद को महफूज रखने और लाइम लाइट मे आने के लिए ये टेटू लगाया है।

 

 

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता ने सीने में लगाया योगी का टेटू, देखें वीडियो

 

 

युवक के जानने वाले बताते हैं कि सराय अगहत मे एक फुटवियर की दुकान चलाने वाले यामीन ने कई फेसबुक आईडी बना रखी हैं। इसके फोटो अलीगंज के पूर्व सपा विधायक और गैंगस्टर एक्ट मे एटा जेल मे बंद रामेश्वर सिंह यादव को चांदी का मुकुट पहनाते हुए देखी जा सकती है।

 

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता ने सीने में लगाया योगी का टेटू, देखें वीडियो

 

इस बारे में यामीन सिद्दीकी ने बताया कि योगी मोदी की सर्व समाज के संचालित योजनाओं से प्रभावित होकर योगी के जन्मदिन पांच जून को ये टेंटू गिफ्ट के रूप मे बनवाया है। ऐसा करके उसे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। यामीन ने कहा कि कुछ लोग उसके इस काम की आलोचना कर रहे हैं, उनसे उसे कोई ऐतराज नहीं। जो पिछली सरकारें नहीं कर पायीं वो योगी किया है।

 

 

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता ने सीने में लगाया योगी का टेटू, देखें वीडियो

 

उसने माना कि पूर्व मे वो सपा का सक्रिय कार्यकर्ता था और सपा के महासचिव प्रो राम गोपाल यादव के काफ़ी नजदीकी संबंध थे लेकिन दो महीने से वो योगी से प्रभावित हैं।