hellobikaner.com
Share

10 चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा परामर्श, विवाह पंजीयन, आधार-भामाशाहर कार्ड तथा मजदूर डायरी निर्माण सेवाऐं दी गई….
तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिये उमड़े शहरवासी ….

बीकानेर, बीकानेर के लाडले रहे संगीत के शिखर सितारे संदीप आचार्य को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति मे संदीप मेमोरियल ट्रस्ट के साथ कोठारी अस्पताल, रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा, नगर निगम बीकानेर तथा विप्र फाउण्डेशन द्वारा विराट बहुउद्देश्य सेवा शिविर का आयोजन बेसिक पीजी महाविद्यालय मे आयोजित किया गया।
शिविर प्रभारी दिनेश आचार्य ने बताया कि इस बहुद्देश्य सेवा शिविर मे निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, शुगर, बीपी, ईसीजी व हिमोग्लोबिन निःशुल्क जांच के साथ – साथ विवाह पंजीयन, आधार-भामाशाह व मजदूर डायरी बनाने की सेवाओं को सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया।
शिविर मे कोठारी मेडिकल के 10 चिकित्सक अपनी सेवायें देंगें जिसमे न्यूरों सर्जन डाॅ अरूण तुनगारियां, गुर्दा एवं मूत्र रोग के डाॅ एस.एस.राठौड़, नाक, कान व गला रोग के डाॅ पुष्पेन्द्र शेखावत, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डाॅ एस.पी.चैहान, महिला एव प्रसूति रोग की डाॅ भावनादास, हद्य फिजिशियन डाॅ प्रमोद सोनी, शिशु रोग के डाॅ प्रताप सिंह, हड्डी रोग के डाॅ लक्ष्य चैधरी, फिजियोथैरेपिस्ट डाॅ अभिषेक गर्ग, गेस्ट्राॅएन्ट्रोलाॅजिस्ट डाॅ विनिता चैधरी ने अपनी सेवायें दी। फोटो राजेश छंगाणी
1-sandip-achariy-ki-poniy-tithi-3
नगर निगम बीकानेर के द्वारा विवाह पंजीयन की भी सुविधा दी जिसमे सहित लोगो ने अपनी सेवाऐं दी।
शिविर मे 264 लोगों ने चिकित्सा परामर्श व विभिनन जाचों को लाभ लिया वहीं 120 भामाशाह और 150 आधार कार्ड, 52 मजदूर डायरियां बनवाई गई। इन सेवा कार्यो मे पूर्व पार्षद दुर्गादास छंगाणी, पवन भादाणी, बजरंग सिंह, महावीर सैनी, अरूण व्यास चोरू लाल भाटी तथा मजदूर नेता गौरीशंकर व्यास व उनकी टीम ने अपनी सेवायें दी।

1-sandip-achariy-ki-poniy-tithi-4
शिविर के प्रांरभ मे संसदीय सचिव डाॅ विश्वनाथ मेघवाल, वरिष्ठ काॅग्रेस नेता जर्नादन कल्ला, पूर्व मेयर भवानी शंकर शर्मा, पूर्व मेयर मकसूद अहमद, डाॅ सत्य प्रकाश आचार्य, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डाॅ आरपी अग्रवाल, रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा के अध्यक्ष आनन्द आचार्य, कोठारी मेडिकल के प्रबंधक दिनेश आचार्य, रोटेरियन नवरतन रंगा, राजेश बावेजा, रूपिन कल्याणी, अर्पित अग्रवाल, डाॅ विनय गर्ग, मनमोहन सिंह, बेसिक पीजी महाविद्यालय के रामजी व्यास, अमित व्यास, शिवरामसिंह झांझरिया, महेश सहारण, पर्वतारोहि मगन बिस्सा, सुषमा बिस्सा, डाॅ श्याम अग्रवाल, चतुर्भज व्यास, सुमित गोदारा काॅग्रेस नेता जिया-उर-रहमान, बिजेपी नेता आरती आचार्य, आरएसएस संगठन के जेठानन्द व्यास, जितेन्द्र सारस्वत, परमानन्द ओझा विप्र फाउण्डेशन के भंवर पुरोहित, समाज सेवी राजेश चूरा, मोटूलाल हर्ष, पाषर्द नरेश जोशी, किशोर आचार्य, काॅग्रेस नेता अनिल कल्ला, अनिता गौड़, दुलीचन्द शर्मा, सीताराम राजपुरोहित, डाॅ प्रकाश आचार्य तथा उपभोक्ता संरक्षण के डाॅ मेघराज आचार्य, छात्र नेता प्रेरणा पारीक, दिनेश ओझा ने सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाया।

संदीप आचार्य मेमोरियल ट्रस्ट के विजय आचार्य ने सभी अतिथियों और सेवाकर्मियों को आभार जताते हुए सेवा कार्यो की श्रंृखला बरकरार रखने के लिये आश्वासन जताया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page