Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ hellobikaner.com चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने मंगलवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार कार्रवाई कर नवोदय विद्यालय में खाद्य सामग्री आपूर्ति करने वाली फर्म से चूरू शहर में दो नमूने लिये। टीम ने मौके पर 60 किलो दाल सीज की।

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय सरदार शहर में सप्लाई की जा रही खाद्य सामग्री से संबंधित चूरू की फर्म महिमा एंटरप्राइजेज चूरू व श्रीलाल श्याम सुंदर फर्म उत्तरादा बाजार चूरू का निरीक्षण किया।

 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजिया व विनोद थारवान ने बताया कि फर्म श्रीलाल श्याम सुंदर उतरादा बाजार चुरू से सप्लाई की जा रही खाद्य सामग्री चना दाल व मूंग मोगर के एक-एक नमूने लिए गए हैं। उन्होने बताया कि इस दौरान 60 किलोग्राम दाल को सीज किया गया है।

 

दोनों नमूनों को प्रयोगशाला जयपुर में जांच के लिए भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page