च्ूरू, जितेश सोनी । प्रतिभा नगर स्थित श्याम मंदिर के 42 वें वार्षिकोत्सव में श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । समिति की ओर से आयोजित अंखंड श्याम ज्योत पाठ में बाबा श्याम के भक्तों ने पूजा-अर्चना करके पाठ किया। अखंड ज्योत के बाद आयोजित कार्यक्रम में भक्तों ने स्वर में स्वर मिलाते हुए भजनों का आनंद लिया।
पाठ से पूर्व कोलकाता के पाठ वाचक शिव कुमार जालान ने दरबार में धोक देकर मेरे लाडले गणेश…स्वरों में गणेश वंदना की। उन्होंने प्यारे भोले बाबा के आंखों के तारे …सुनाकर उपस्थित भक्तों को भाव विभोर कर दिया। मंगल भवन अमंगल हारी…म्हारे आंगणै पधारो म्हारा श्याम…. व संगीतमय जोत पाठ के साथ कार्यक्रम को परवान चढाया। इस दौरान संजीव झांकियों में शीशदान, भीम विवाह आदि प्रसंगों को मुरादाबाद के कलाकारों ने साकार किया। जालान ने थारी मोर छड.ी….थारै नाम लिखूं कूंकूं पत्री आदि भजनों में बाबा श्याम की महिमा साकार हुई। भ्जनलाल सिंधी ने जल व्यवस्थाएं संभाली। मंदिर से आज दोपहर को बाबा की श्याम निशान यात्रा निकाली जाएगी। आयोजन समिति के कैलाशचंद नवहाल ने बताया कि यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी।