hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, हनुमानगढ़।  राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रेलवे स्टेशन की दिवार पर लिखा ऐसा नारा की चारों तरफ खलबली मच गई। हनुमानगढ़ जिले के जंक्शन रेलवे स्टेशन की दिवार पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लिखा गया।

 

 

 

इसकी सूचना मिलने पर वहां हड़कंप मच गया। स्टेशन प्रबंधन ने तुरंत नारों को हटाया। उसके बाद कार्यवाहक स्टेशन मास्टर जगत नारायण चौधरी ने जीआरपी पुलिस को परिवाद सौंपा है।

 

 

जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के बाद खालिस्तान समर्थकों ने सोशल मीडिया पर पंजाबी भाषा में एक वीडियो भी जारी किया। वीडियो वायरल होने और रेलवे स्टेशन पर नारे लिखने की हरकत सामने आने के बाद स्टेशन प्रबंधन तुरंत हरकत में आया।

 

वायरल वीडियो में कहा गया कि आज हनुमानगढ़ जंक्शन में खालिस्तान का झंडा चढ़ा दिया गया है। इसमें आवाज के साथ गुरवतपंत सिंह पन्नू का फोटो लगाया था। उसमें 1984 के दंगे का जिक्र करते हुए आपत्तिजनक बातें कही गई है. इसमें पूर्व सीएम भैरों सिंह शेखावत, शिवचरण माथुर और अमिताभ बच्चन का भी जिक्र किया गया है। इसके साथ ही कहा गया है कि राजस्थान बनेगा खालिस्तान।

हनुमानगढ़ जंक्शन स्टेशन पर इस तरह खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के मामले में कार्यवाहक स्टेशन मास्टर जगत नारायण चौधरी का कहना है कि कुछ लोग हनुमानगढ़ की शांति को खराब करना चाहते हैं। उसी के तहत इस तरह की हरकत की गई है। जीआरपी पुलिस को परिवाद सौंपा गया है। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पूरे मामले की जांच की करवाई जा रही है कि ये नारे किसने लिखे हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page