Share

बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर संभाग के चूरू जिले रतननगर थाने के एसएचओ जसवीर ने बताया कि विनोद के बड़े भाई गांव कुनसिसर निवासी सांवरमल सैनी ने बताया कि मेरा छोटा भाई विनोद कुमार सैनी जो BSF में त्रिपुरा राज्य के बागमा सेक्टर उदयपुर में सिपाही के पद पर सर्विस करता है जो पिछले डेढ़ महीने से छुटट्टी लेकर गांव कुनसीसर आया हुआ था।

 

 

विनोद आज सुबह खेत में काम करने के लिए गया था। 9:54 पर मेरे भतीजे मुकेश का फोन आया था कि मेरे पास विनोद का फोन आया है और विनोद ने कहा था कि में खेजड़ी से गिर गया अंब मेरा दम घुट रहा है । मैं गांव के पास खेत में गया और वही खेत में मुकेश ने जाकर देखा तो विनोद खेजड़ी के निचे अचेत अवस्था मे पड़ा था और उसके गले पर रस्सी का निशान बना हुआ है ।

 

संभवत विनोद ने फांसी का फंदा लगा कर सुसाइड का प्रयास किया और रस्सी की गांठ खुल जाने से वो नीचे गया व अचेत हो गया हम विनोद को निजी वाहन से चूरू हॉस्पिटल लाये जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दीया। हमें विनोद की मौत पर अन्य कोई शक नहीं है । पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

 

BSF जवान की संदिग्ध मौत, गले पर मिले निशान

About The Author

Share

You cannot copy content of this page