हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com बीकानेर। सड़क हादसे में घायल दो लोगों की ईलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा 11 फरवरी को बीछवाल थाना क्षेत्र में शोभासर से आगे मैन रोड पर हुआ। जहां एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हुए। जिसमें दो की ईलाज के दौरान मौत हो गई।
इस संबंध में भरूपावा निवासी गोरधन कुमार ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी चालक के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसकी जांच एएसआई सुरेश कुमार कर रहे हैं। गोरधन ने रिपोर्ट में बताया कि कार चालक ने लापरवाही व गफलत से वाहन चलाकर साईड में चल रही मोटरसाईकिल को टक्कर मारी।
जिस कारण मोटरसाईकिल पर सवार तीन लोगों को चोटें आई। ईलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने गोरधन कुमार की रिपोर्ट पर स्विफ्ट डिजायर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।