Share

चूरू.जितेश सोनी । इन्दिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में पूर्व राष्ट्रपति डाॅ.जाकिर हुसैन की जयन्ती को धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में समाज सेवी युसुफ खां रूकनखानी ने कहा कि हमें डाॅ.हुसैन के बताये मार्गों पर चलना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निदेशक अख्तर खान रूकनखानी ने की। कार्यक्रम में वाद-विवाद,कम्प्यूटर व चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया। अंजुमन अल-शवाब के जिला अध्यक्ष जीमल चैहान ने कहा कि पूर्व राष्ट्रªªªपति डाॅ.जाकिर हुसैन शिक्षा के सजग प्रहरी थे। उन्होंने राष्ट्रªªªपति रहते हुए देश के विकास में बड़ा योगदान दिया तो उन्होंने बालिका शिक्षा की अलख जागई। चैहान ने पूर्व राष्ट्रªªªपति डाॅ.जाकिर हुसैन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छा़त्राओं से उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।प्रतियोगिता के विजेता रिया खान, जिया खान, आरूषा खान, सानिय खान, करण, मोहित, कामना, रूकसाना, शमीम, अंकित, सीता आदि को अंजुमन तहरीक प्रदेशाध्यक्ष असलमखां दौलतखानी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था प्रधान शबीना बानों,मुबारिक खान, साबिरा बानों, सब्बीर खान, रफीक,प्रवीण बानों, अमरीन बानो, डाॅ.युनस खान, मनीष सैनी, फारूक राजगढिया व शेर मोहम्मद खान आदि ने आयोजिकीय भूमिका निभाई।सचंालन सबीर खान एलमाण ने किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page