चूरू,जितेश सोनी। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेशव्यापी आव्हान पर चूरू के 30 संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को केन्द्र के बराबर अविलम्ब लागू करने की मांग कर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया।
मीटिंग की अध्यक्षता वरिष्ठ कर्मचारी नेता आजम अली खान, जिलाध्यक्ष महावीर सिंह चैहान, महामंत्री रिछपाल ंिसंह चारण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविन्द बबेरवाल, शेर मोहम्मद, श्रीनिवास, राधेश्याम चैमाल, नीरसागर शर्मा, मुरारी लाल इन्दोरिया, ओमप्रकाश, सुमेर ंिसहाग, आरिफ खां, कजोड़ सैनी, इन्द्रचन्द माली, बाबू खां, सफी खां, प्रतापसिंह राठौड़, निरंजन कुमार,रामनीवास पूनिया, ओम मीणा, विष्णू कुमार, बजरंग माली आदि नेताओं ने सरकार द्वारा वादा किया गया था कि सरकार आने पर सातवें वेतन आयोग को तुरंत केन्द्र के साथ लागु किया जायेगा।
कर्मचारी उत्पीड़न को सहन नही करेगा। चारण ने बताया कि वोटिंग से प्रमाणित हो गया है कि कर्मचारी 98 प्रतिशत हड़ताल पर जाने को तैयार हो गया है। सरकार गंभीरता से विचार कर सातवां वेतन आयोग लागु करे।