hellobikaner.in

Share

जयपुर/बीकानेर hellobikaner.in  आज शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला से 11 सूत्रीय माँगपत्र पर उनके निवास स्थान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार बैठक सम्पन्न हुई । चाय काफी के साथ शुरू हुई वार्ता बहुत ही सकारात्मक माहौल में हुई राज्य में नवक्रमोन्नत स्कूलों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदों की व्रद्धि सहित राज्य के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से प्रशासनिक अधिकारी तक के पदों के लिये विभाग द्वारा प्रस्ताव बनाया जाकर स्कूलों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदों की महती आवश्यकता को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। आज की वार्ता के मुख्य बिंदु इस प्रकार रहे है।

 

वार्ता में रोचक पलो में जब माननीय शिक्षा मंत्री को वर्ष 1935 का शिक्षा विभाग निदेशालय बीकानेर का अभिलेखागार से संघ के प्रयासों से निकला पत्र दिखाया तो उन्होंने स्वम् ऐसे पत्र को संकलित किया और भरोसा दिया कि सम्पूर्ण शिक्षा कार्यालय बीकानेर का अधिकार है । संघ का मांग पत्र इस प्रकार रहा जिस पर बिंदु वार चर्चा हुई…

1.राज्य में समसा का सम्पूर्ण कार्य मुख्यालय बीकानेर स्थानांतरित किया जावे।

2.राज्य के समस्त शिक्षा कार्यालयों में अध्यापकों के पद समाप्त करने शिक्षक पदों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मूल पदों पर भेजा जावे कार्य की अधिकता होने पर वहां मंत्रालयिक कार्मिकों को ही लगाया जावे।

3.पीईईओ कार्यालयों में अतिरिक्त कार्य को देखते हुए अति0 प्रशासनिक अधिकारी से स0कर्मचारियों के अतिरिक्त पद सृजित करने आवंटन करने की माग की गई है।

4.प्रांरभिक शिक्षा बोर्ड की स्थापना कर इसका विधिवत कार्य प्रारभ किया जावे । इस हेतु संघ द्वारा पिछले 10 सालों से संघर्ष आंदोलन किया जा रहा है तथा स्वम् मंत्री जी भी इस मुद्दे पर संघ के साथ कलेक्टर कार्यालय पर दिए 5 नवम्बर के धरने में शामिल हो चुके है ।

5.बीकानेर में पूर्व की भांति समस्त शिक्षा का कार्य पुनः स्थानांतरित किया जावे ।

6.सयुक्त निदेशक कार्यालय में चुरू सम्भाग का समस्त रिकॉर्ड तुरत स्थानांतरित किया जावे । वरिष्ठता जुड़ने की बधाई दूर की जावे

7.मंत्रालयिक कर्मचारी की विभागीय पदोन्नति संस्थापन अधिकारी ,प्रशासनिक अधिकारी,अति0प्रशा0अधिकारी, स0प्रशा0अधिकारी, वरिष्ठ सहायक निजी सचिव,अति निजिसचिव एवं निजी सहायक के पदों की डीपीसी तत्काल ओर समयबद्ध करवाई जावे। जबकि पूर्व में संघ के प्रयासों से विभागीय पदोन्नति का समयबद्ध कार्यक्रम भी जारी किया था ।

8 विभाग में कनिष्ठ सहायक ओर सहायक कर्मचारियों के सीधी भर्ती से नियुक्ति शीघ्र की जावे।

9 राज्य स्तरीय पुरस्कृत मंत्रालयिक ओर सहायक कर्मचारियों को शिक्षको की भांति रोडवेज में 50% किराए की छुट सहित अन्य परिलाभ दिए जावे। संघ पिछले 10 सालों से यह मांग कर रहा है।

10.राज्य के अंग्रेजी विधालयो में 02 कनिष्ठ सहायक 01 वरिष्ठ सहायक 01 स0प्रशा0अधिकारी 01अति0प्रशा0अधिकारी के अतिरिक्त पद सृजित किये जावे ।

11.उच्च प्राथमिक से माध्यमिक ओर माध्यमिक से उचच माध्यमिक क्रमोन्नत विधालयो में मंत्रालयिक संवर्ग के पदों का आवंटन नही किया जा रहा है क्रमोन्नत माध्यमिक विधालयो में 02 कनिष्ठ सहायक01 वरिष्ठ सहायक ओर क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक स्कूल में 02 कनिष्ठ सहायक01 वरिष्ठ के अतिरिक्त पद सृजित किये जाने की मांग की गई।

बाड़मेर के पीराराम जी ओर जयपुर से प्रदेश प्रमशर्क अनूप नलावत के सुजाव पर राजस्थान के सभी विभागों ने न्यायालय के निर्णय की पालना में नियुक्त 1986 कनिष्ठ सहायक चयनित लिपिकों को शिक्षा विभाग ने अभी तक वरिष्ठता व परिलाभ नहीं दिया गया है। इस पर भी चर्चा कर न्यायालय के निर्णय की पालना कराने पर भी चर्चा हुई।

शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगो के लिये जल्दी की कार्यवाही करने का निवेदन किया और अवगत कराया कि पूर्व में भी मुख्यमंत्री कार्यालय से माँग पत्र पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाने के बाद भी कार्यवाही देरी से हो रही है। इसके अलाव अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई ।

बारां से अभिषेक राघव हनुमानगढ से अमरजीत जी धौलपुर से गोपाल अवस्थी सिरोही से इंदरजीत सिंह पाली से राजेश जोशी नागौर के रामस्वरूप विश्नोई भीलवाड़ा के शिवराज आचार्य अजमेर के वर्धमान जैन उदयपुर से दिलीप राणा महेंद्र सिंह चौधरी बीकानेर अविकान्त पुरोहित गिरिराज हर्ष नीरज भटनागर मनीष शर्मा अब्बास अली शैलेश सक्सेना रविन्द्र पुरोहित जैसलमेर से दुर्जन सिंह जोधपुर के शिवकुमार कल्ला राधेश्याम थानवी फलोदी के दिनेश जोशी कमलेश व्यास जोधपुर बारा के अजमेर से मनोज वर्मा शौकत अंसारी राजसमन्द से सुरेश जी अलवर से मुकेश शर्मा अजय केवलिया जोधपुर आईदान सिंह जैसलमेर उदयपुर महेंद्र सिंह चौधरी दिलीप राणा धौलपुर गोपाल अवस्थी कोटा मनोज श्रगी कमलेश जी बाड़मेर दुर्जन सिंह इंदा पाली मुकेश बोहरा आशीष दिर्वेदी बांसवाड़ा सिरोही इंदर सिंह सहित अनेक पदाधिकारियों के सुजावो को भी मंत्री जी के समक्ष रखा गया।

संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य ओर कमलं नारायण आचार्य उपाध्यक्ष नवरत्न जोशी सम्भाग अध्यक्ष प्रवीण गहलोत प्रदेश परामर्शक विष्णु पुरोहित सहित संघ के संस्थापक मदन मोहन व्यास जयपुर के संभागाध्यक्ष राजाराम यादव जिला अध्यक्ष राजेन्द्र मीणा संभाग महासचिव ने शिक्षा मंत्री से वार्ता की वार्ता बहुत सफल रही और माननीय शिक्षा मंत्री सभी मागों पर ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया इससे पूर्व मंत्री को एक स्मृति चिन्ह भी प्रदान कर निदेशालय आने का भी निमंत्रण दिया गया । शिक्षा मंत्री ने संघ के प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास के स्वास्थ्य की जानकारी ली और कुशलक्षेम भी पूछी संघ की मंत्री से मीटिंग बहुत ही सौहार्द पूर्ण वातावरण में हुई मंत्री ने भी संघ द्वारा किये जाने वाले कार्यो की बहुत सराहना की आज की मीटिंग पर सभी ने खुशी व्यक्त की है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page