Share

बीकानेर,। जूनागढ़ के पास स्थित मानवता की दीवार पर एकत्रित कपड़ों का रविवार को झुग्गी-झोपड़ी में आवासित लोगों को वितरण किए गए।
गौरतलब है कि मानवता की दीवार पर 26 जनवरी से बीकानेरवासी जरूतमंद लोगों के लिए यहां कपड़े पहुंचाते है,जिसे अखिल भारतीय ब्राह््मण परिषद बीकानेर के युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष प्रहलाद जोशी इन्हंे एकत्रित कर,उन तक पहुंचाता है। अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद की प्रदेशाध्यक्ष सुनीता गौड़ ने गंगानगर रोड स्थित झुग्गी-झोपड़ी में करीब 50 जरूरतमंद महिला,पुरूष और बच्चों को पेंट-शर्ट,टी-शर्ट,लहंगा चुनड़ी,साड़ी व गर्म कपड़ों का वितरण किया। इस दौरान विशेषयोग्यजन कानाराम और 70 वर्षीय लछी देवी के उनकी जरूरत के मुताबिक वस्त्र मिलने पर मानवता की दीवार के आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
जोशी ने बताया कि बीकानेरवासी जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए 15 फरवरी तक मानवता की दीवार पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक कपड़े भेंट कर सकते है। उन्होंने कहा कि यह एक पूनीत कार्य है,जिसमें हमें बढ़चढकर गरीबों की सेवा करनी चाहिए।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page