hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर में चोरों ने आतंक मचा रखा है, आये दिन चोरी की वारदात को अज्ञात चोर अंजाम दे जाते है। चोर सुनसान और बंद मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे अब चोरों ने आश्रम को अपना निशाना बनाया है।

बीकानेर शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र  में देर रात चोरी का एक और मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार हरोलाई हनुमान मंदिर के पास स्थित सनातन तिलक आश्रम में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी करते हुए यहां से नगदी व लोहे के सरिये चुरा लिए हैं।

आश्रम के संचालक महेश ओझा ने बताया कि वह यहां एक्यूप्रेशर पद्धति से लोगों का इलाज करते हैं। रविवार शाम को वे आश्रम पर ताला लगाकर गए थे। आज सुबह जब आए तो यहां सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी से 37000 नगद और आश्रम के एक कोने में पड़े आठ और 16 एमएम के लोहे के सरिये गायब मिले। इसको लेकर महेश ओझा ने नयाशहर थाने में परिवाद पेश किया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page