

बीकानेर hellobikaner.com संभाग के चूरू जिले से युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार चूरू जिले के भरतिया अस्पताल के पास पोस्ट आफिस के सामने कल बुधवार दोपहर को तीन युवकों ने एक युवक के साथ लात घुसे व लोहे के पाइप से मारपीट की।
इरफान ने बताया कि मैं पोस्ट आफिस के सामने से होते हुए भरतिया अस्पताल में दोपहर को अपने भाई से मिलने के लिए जा रहा था तभी नीरज, लक्ष्मण व ऋषिराज मेरे पास आये और मुझे कहा जा रहे हो तो मैने बताया कि मैं मेरे भाई से मिलने जा रहा हूं। तभी अचानक मेरे उपर है हमला कर दिया। मेरे साथ मारपीट करने लगे।
इन तीनों में से एक के पास लोहे का पाइप था। लोहे के पाइप के लगने से सर में चोट लगी। बाद में मुझे लक्ष्मण, ऋषिराज व नीरज व 3 – 4 अन्य ने जमीन पर गिरा कर लात घुसे से मारपीट करने लगें। पुलिस ने गुरुवार को इरफान का मेडिकल करवाया। मेडिकल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।