जबरदस्त सड़क हादसा, पंद्रह घायल पहुंचे पीबीएम के ट्रोमा सेंटर

0







बीकानेर hellobikaner.com जबरदस्त सड़क हादसे में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। नागौर के पास बस और ट्रक की भिड़ंत के कारण ये हादसा हुआ है। हादसा देर रात हुआ।

 

लगभग 15 घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया है बताया जा रहा है कि इनमें से एक की मौत ट्रॉमा सेंटर में हो गई है।

 

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कुल 2 लोगों की मौत इस हादसे में हुई है। इस हादसे में पुरुष महिलाओं के साथ कुछ बच्चे भी घायल हुए हैं।

 

बताया जा रहा है कि यह हादसा अखियासन गांव के आसपास  हुआ है। बस रामदेवरा से नोखा के दावा गांव की ओर जा रही थी। हादसे के बाद करीब सुबह 5:00 बजे घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया था।

 

जानकारी के अनुसार नागौर के पास अस्पताल में घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू हुआ जिसके बाद उन्हें बीकानेर रेफर किया गया।