बीकानेर hellobikaner.com शहर के अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त चित्रकार डाक्टर मोना सरदार डूडी एवं गोपाल व्यास की कृतियां इटली की अंतररा्ट्रीय कला दीर्घा (फ्री आर्ट गैलरी) की ओर से आयोजित कला प्रदर्शनी में दुनिया के नामचीन 86 चित्रकारों के साथ दिनांक 20/10/2020 से 30/10/2020 तक लगने वाली ऑनलाइन कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित होगी।
फ्री आर्ट गैलरी (इटली) के संस्थापक और इटली के नेपल शहर के प्रशिद्ध कलाकार एंजो मारिनो ने कलाकारो को यह सूचना भेजी। इस कला प्रदर्शनी में इटली, ट्यूनीशिया, रोम, बेल्जियम, अमेरिका, फ्रांस, भूटान और अरब देशों के कलाकारो के साथ भारत की ओर से बीकानेर के इन दो कलाकारो की पेंटिंग लगेगी। बीकानेर शहर के लिए यह गौरव का विषय है।
बीकानेर पुलिस ने किया फायरिंग कांड का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार
प्रदर्शनी में डाक्टर मोना सरदार डूडी के छापा कला के दो प्रिंट ओर एक कूरेचन कला की कृतियां तथा गोपाल व्यास की अमूर्त कला की 3-3 पेंटिंग 30/10/2020 तक ऑनलाइन देखी जा सकती है। इस अवसर पर पंकज गोस्वामी, योगेंद्र पुरोहित, कलाश्री, हिमानी शर्मा, महावीर, मयंक, योग गुरू डॉ पन्नालाल पुरोहित, भुवनेश, सुनीलम, अंतरराष्ट्रीय साफा कलाकार किशन पुरोहित आदि ने प्रशन्नता जाहिर की।