hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com   बीकानेर। नगर स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को सूचना केन्द्र सभागार में दो दिवसीय कला प्रदर्शनी प्रारम्भ हुई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने इसका उद्घाटन किया। प्रदर्शनी का आयोजन प्रयास वेलफेयर सोसायटी, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, नाबार्ड एवं राजस्थानी पाग-पगड़ी कला संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

 

 

 

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि बीकानेर लोक कलाओं, संस्कृति और परम्पराओं का पोषक और संवाहक नगर है। यहां के तीज-त्यौहार, मेले, मगरिए और यहां की रंग परम्परा पूरे देश में विशेष पहचान रखते हैं। उन्होंने कहा कि यहां की उस्ता, मथेरन और कुचेरन कला के कलाकारों ने बीकानेर का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। युवा कलाकारों का इससे जुड़ना अच्छी पहल है।

 

 

 

कार्यक्रम में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधन रमेश तांबिया, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया और वरिष्ठ कलाकार कमल रंगा बतौर अतिथि मौजूद रहे। प्रदर्शनी संयोजक कृष्ण चंद्र पुरोहित ने बताया कि प्रदर्शनी में 21 युवा कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं। जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य ने आभार जताया। दिनेश चंद्र सक्सेना, धमेन्द्र छंगाणी, पृथ्वीराज रतनू, डाॅ. चंद्र शेखर श्रीमाली, योगेन्द्र पुरोहित, जितेन्द्र व्यास, राजेन्द्र भार्गव, जयश्री पुरोहित आदि मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page