hellobikaner.in

Share

बीकानेर, hellobikane.in तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहरवें अधिशास्ता महातपस्वी युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी रविवार 12 जून को बीकानेर पधार रहे है, इस दिन वे शोभायात्रा के साथ नगर प्रवेश भीे करेंगे । इस अवसर पर आचार्य श्री महाश्रमण के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियाों एवंउनके यात्रा उद्धेश्य को लेकर जानकारी देने के लिए शनिवार कोरामपूरिया रोड स्थित दुग्गड़ भवन में एक प्रेसवार्ता का आयोजन कियागया ।

 

प्रेसवार्ता श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष पदम बोथरा ने उनके नगर प्रेवश एवं नगर में होने वाले आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा सहित सकल समाज को यह सुअवसर मिल रहा है ।

 

यह सकल सैन समाज के लिए गौरव की बात है के हमें आर्चाय श्री महाश्रमण के दर्शन एवं यह उनके ज्ञान दर्शन का लाभ पाने का यह अवसर मिला है। आर्चाय श्री के साथ साध्वी प्रमुखा विश्रुतविभा जी , मुख्य मुनि महावीर कुमार जी एंव सौ से भी अधिक साधु – साध्वियों सहित दो दिवसीय पवन प्रवास पर उनका नगर आगमन मंगल प्रवेश शोभायात्रा के साथ होगा ।

 

आचार्य श्री महाश्रमण ली 12 जुन रविवार की सुबह 6.46 बजे तेरापंथ भवन, भीनासर से प्रस्थान कर 7.30 बजे के करीब तेरापंथ भवन गंगाशहर से शोभायात्रा के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 89 स्थ्ति श्री जैन पब्लिक स्कूल पहुंचेेगें, जहां उनका सुबह 9 बजे प्रवचन कार्यक्रम होगा। रविवार की शाम को ही पांच बजे महाश्रमण जी शोभायात्रा के साथ जैन स्कूल से बोथरा मोहल्ला, रांगडी चौक स्थ्ति लाल कोठी मेें मंगल प्रवेश करेंगे।

 

उपाध्यक्ष अभय कुमार सुराणा ने बताया कि गुरूदेव रात्रि विश्राम के बाद 13 जून सोमवार को सुबह ९ बजे आचार्य श्री महाश्रमण लाल कोठी से कोचरों के चौक पधारेंगे, जहां वे जैनम जयति शासनम विषय पर मुख्य प्रवचन देंगे। आचार्य श्री महाश्रमण के अहिंसा यात्रा की जानकारी देते हुए तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम एवं अणुव्रत विश्व भारती की सदस्य डाँ. नीलम जैनने बताया कि आचार्य श्री महाश्रमण नैतिकताश् सद्भावना, नशा मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

 

इस कार्य में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, बीकानेर भी योगदान दे रहा है। आचार्य श्री आवहन पर ही सभा की ओर से 108 जन त्याग वृष्टि की पालना को लेकर गुरूदेव के सामने संकल्प करेंगे । साथ ही स्काउट एवं गाइड के छात्र – छात्राएं भी अणुवत आचार संहिता का संकल्प ले रहे हैं।

 

सभा के मंत्री सुरेश जैन ने बताया कि सद्भावाना, नैतिकता, नशामुक्तिएवं अहिंसा यात्रा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य आचार्य श्री महाश्रमण अपने पावन कदमों से पदयात्रा कर एक नए इतिहास को रच रहे है। आचार्य श्री ने राष्ट्रपति भवन से लेकर गांव की झोपड़ी तक संदेश देने का कार्य कर रहे हैं।

 

ऐसे में हम रत्त भर भी उनके बताए मार्ग का अनुसरण कर लेते हैं तो हम अपने आप को धन्य महसूूस करते हैं। अध्यक्ष पदम बोथरा ने मीडिया के माध्यम से सकल जैन समाज सहित सभी को जन संदेश देते हुए कहा की आचार्य श्री महाश्रमण के दर्शन के दर्शन का का लाभ लेने के लिए उनके प्रवचन का लाभ जरूर लें, इसी में मानव जीवन की सर्थकता हैं।

 

तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष प्रेम नौलखा ने बताया कि जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, युवक परिषद, कन्या मंडल ज्ञानशाला की ओर से स्वागत गीत प्रस्तुत किया जाएगा ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page