Bikaner Corona Case Update
बीकानेर । बीकानेर में कोरोना संक्रमित दो और मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना संक्रमित कुल 106 केस सामने आ चुके हैं।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने को बताया कि आज दो केस पॉजीटिव आए हैं। इनमें से एक केस सुनारों की बडी गुवाड के एक व्यक्ति का और दूसरा चौखूंटी रेल फाटक पुरानी गजनेर रोड क्षेत्र की एक महिला का है। पिछले दिनों यह महिला मुंबई से आई थी।