Share

बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर में कोरोना मरीज सामने आने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी है।सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा बताया की आज पहली रिपोर्ट में 28 मरीज सामने आए व दूसरी रिपोर्ट में एक साथ 97 कोरोना मरीज आने के बाद अभी फिर 33 मरीज सामने आए है। बीकानेर अभी तक 3483 कोरोना केस सामने आ चुके है।

 

अभी आए 33 मरीज बीकानेर के नत्थूसर बास, श्री डूंगरगढ़, रानी बाजार, डागा मौहल्ला, MDV कॉलोनी, मजिसा बास, गंगाशहर, इंदिरा कॉलोनी, सादुलगंज, हर्षो का चौक, नोखा, अरबियो की मस्जिद के पीछे और लालगढ़ इलाकों से सामने आए है।

इससे पहले आए 97 बीकानेर के इन क्षेत्रों से सामने आए थे ….

पहली रिपोर्ट में आए 28 मरीज बीकानेर के बीछवाल, नोखा, समता नगर, इंटर्न हॉस्‍टल, एम एम स्कूल के पास, विश्वकर्मा गेट के अन्दर, जस्सूसर गेट के अन्दर, तेलीवाडा, बारह गुवाड़, एमडीवी कॉलोनी, उस्ता बारी, रानी बाजार और गंगाशहर क्षेत्रों से सामने आए थे।

बीकानेर में कोरोना : सोमवार को ठीक हुए 186 मरीज, अब तक 2714

About The Author

Share

You cannot copy content of this page