बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। विश्व विख्यात पुष्करणा सावा इस बार 21 फरवरी 2019 को होगा। पुष्करणा समाज के सैंकड़ों युवक-युवतियों को परिणय सूत्र में बांधने वाले इस सावे के दौरान भगवान शिव और पार्वती के नाम से विवाह की तिथि तय होती है। इस बार उमाशंकर और उमा के नाम से सावा तय हुआ। तिथि तय करने से पहले विद्वान पंडितों ने शास्त्रार्थ किया। जिसमें पंडित राजेन्द्र किराडू, अशोक ओझा, जटिया महाराज आदि ने हिस्सा लिया। राज ज्योतिष के सदस्य ने सावे की तिथि प्रस्तावित की। सावे की अन्य तिथियां बाद में घोषित होगी। विजया दशमी के अवसर पर ही पुष्करणा समाज अपने सावे की तिथि घोषित करता है। पहले ये सावा चार साल से आता था लेकिन अब हर दो साल बाद पुष्करणा सावा घोषित होता है। शुक्रवार को तिथि तय होने के बाद नारायण दास व्यास, बद्रीदास व्यास, भवानी शंकर व्यास, गोपाल व्यास ने पूजा कराई।