चूरू,जितेश सोनी । भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया ने रेल मंत्री सुरेश प्रभू को प्रेषित पत्रित ज्ञापन के माध्यम से चूरू जिले में रेल सेवाओं के विस्तार की मांग की है। श्रीमती माटोलिया ने रेल मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि शेखावाटी से हजारों लोग पितृ तर्पण के लिए हरिद्वार जाते हैं लेकिन रेल की सुविधा नहीं होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में बताया गया है कि पहले बीकानेर-हरिद्वारा स्पेशल रेल चलती थी लेकिन वह बंद कर दी गई हैं। हालांकि वर्तमान में इस रेल को अस्थाई तौर पर बंद किया गया है लेकिन इसे शीघ्र संचालित किए जाने की आवश्यकता है। मोटोलिया ने बीकानेर-हरिद्वार वाया रतनगढ रेल गाड़ी वापिस चालने के साथ ही सप्ताह में दो बार चलने वाली जोधपुर-सरायरोहिल्ला रेल को नियमित प्रतिदिन चलाने की रेल मंत्री से मांग की है। माटोलिया ने बन चुकी सरदाशहर-रतनगढ रेल लाइन पर रेल गाड़ियों के संचालन किए जाने तथा सालासर, सुजानगढ-बीदासर के लिए पूर्ण किए सर्वे अनुसार रेल लाइन डालने की मांग की है।