सड़क हादसे में युवक की मौत, मामला दर्ज

0
hellobikaner.com







हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क,www.hellobikaner.com,  बीकानेर।  नापासर शुक्रवार को जयपुर हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना के मामले रविवार को नापासर थाने मेें कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। गुसाईसर निवासी पीराराम नायक ने बताया कि 28 अप्रैल को उसका चचेरा भाई गुणाराम नायक निवासी गुसांईसर व ओमप्रकाश मेघवाल निवासी हेमेरां मोटर साइकिल पर गुसांईसर आ रहे थे।

 

 

 

 

रास्ते में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनेा घायल हो गए। दोनो को पीबीएम हॉस्पिटल लकेर गए जहां गुणाराम की डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ओमप्रकाश का इलाज चल रहा है। पीराराम ने मामला दर्ज करवाया है