रक्तदान शिविर

रक्तदान शिविर

Share

बीकानेर hellobikaner.com धर्मनगरी में दोस्ती की मिसाल बने युवाओं ने अपने महरूम दोस्त की बरसी पर उत्साह के साथ रक्तदान कर सामाजिक जिम्मेदारी को निभाया। एपीजे डॉ.अब्दुल कलाम फाऊडेंशन की ओर से महरूम मोहम्मद इमरान मुगल की दूसरी बरसी के मौके पर मदरसा तालीमूल इस्माल, खडग़ावतों का मौहल्ला में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदान के लिये महरूम इममरान के दोस्त सुबह दस बजते ही शिविर स्थल पर आने शुरू हो गये, सबने जज्बे के साथ रक्तदान किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि महापौर सुशीला कंवर ने अपने संदेश में ने कहा की रक्दान से बड़ा कोई दान नहीं है, रक्तदान को श्रेष्ठ सेवा का दर्जा दिया गया है, हमारा रक्त किसी के जीवन को बचा सकता है, महापौर ने कहा कि मैं अपने शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं में रक्तदान का जज्बा देख कर उत्साहित हूंं।

वहीं विशिष्ठ अतिथि डॉ.वीर बहादुर सिंह ने युवाओं को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कईं जरूरतमंद व्यक्तियों का जीवन बचाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है। इसे महादान कहा जाता है।

शिविर में 73 युवाओं ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। शिविर में शिक्षाविद् किशोर सिंह राजपुरोहित, डॉ.बीएल मीणा, विक्रम सिंह राजपुरोहित, पार्षद रमजान कच्छावा, लोजपा जिलाध्यक्ष रमजान मुगल, पूर्व उप महापौर हाजी हारून राठौड़, हाफिज फरमान अली विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए।

अभिनेता संजय दत्त के बाद यह अभिनेत्री आ रही है बीकानेर

इस मौके पर फाऊडेंशन के अध्यक्ष जावेद सिद्दकी के सानिध्य में राजकुमार खडग़ावत, अब्दूल खालिद, जावेद मुगल, पूर्व पार्षद सरताज हुसैन, मुज्फर अली, बिलाल अहमद, फुरमान अहमद, अकबर खोखर, नासीर हसन, राशिद कोहरी, असलम गौरी, सत्तार मुगल, मोहम्मद फारूख, इरफान भाटी, फरमान मुगल, शाहरूख खान, अमान, इकबाल अहमद, निसात अहमद, रहमत अली, मोहम्मद आरिफ, ताहीर अहमद, मंजूर अहमद, अत्ता मोहम्मद ने रक्तदाओं को प्रमाण पत्र देकर उनका अभिनंदन किया।

मानसिक और शारीरिक रूप से समृद्धि पाने का अचूक उपाय – आर्ट ऑफ लिविंग का एडवांस कोर्स

शिविर में पीबीएम होस्पीटल ब्लड बैंक के डॉ.कुलदीप मेहरा, जगदीश शर्मा, प्रवीण मोदी, मोहम्मद शरीफ, गोपाल लाल, लोकेश आचार्य, मोहम्मद वसीम, सीताराम प्रजापत, विशाल और दिलीप ने अपनी सेवाएं दी। शिविर के शुभारंभ से पहले अतिथियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महरूम इमरान मुगल के छायाचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हे भावभीनी श्रद्धाजंलि दी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page