Share

बीकानेर,। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को राजकीय डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा गुरूवार को प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।
गणतंत्रा दिवस की पूर्व तैयारियों के संबंध में मंगलवार को सुबह डॉ.करणी सिंह स्टेडियम में महाअभ्यास किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.अमनदीप सिंह कपूर ने झण्डारोहण किया और मार्चपास्ट का निरीक्षण किया तथा इसमें भाग लेने वाली प्लाटूनों को अभ्यास को लेकर दिशा-निर्देश दिए। मार्च पास्ट में दस प्लाटून ने भाग लिया। इस दौरान आरएसी की दो बटालियन तथा राजस्थान पुलिस का बैण्ड ने सुमधुर स्वरलहरियां बिखेरी।
मुख्य समारोह में ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा तथा मार्च पास्ट का कार्यक्रम होगा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवन्त भाकर और एडीएम (सिटी) शैलेन्द्र देवड़ा ने स्टेडियम में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने स्टेडियम में सुरक्षा, बेरिकेटिंग, शामियाना, सफाई, विद्युत एवं पेयजल की प्रभावी व्यवस्था और स्वतंत्राता सेनानियों, जनप्रतिनधियों, अधिकारियों एवं विशिष्ठ व्यक्तियों की बैठक व्यवस्था के बारे में निर्देश दिए।
poorvabhyas
इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त आर.के.जायसवाल, उपखण्ड अधिकारी नानू राम, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतनाम सिंह, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग बसन्त आचार्य, एडीईओ रमेश ओझा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page