Share

हैलो बीकानेर। सनातन धर्म संस्थान एवं नत्थूसर बास मौहल्ला विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के सांतवे दिन रविवार को श्री कृष्ण की सचेतन बारात निकालकर कृष्ण-रूखमणी विवाह सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर कथावाचक पं. अरूण कृष्ण व्यास ने बताया कि भगवान के विवाह प्रसंग के साथ भगवान की लीलाओं का वर्णन के साक्षी होने का सौभाग्य मिलता हैं। कथा स्थल पर देर शाम तक श्रद्धालु नाचते गाते रहे तथा अन्त में महाप्रसादी का वितरण आयोजकों द्वारा किया गया।

पं. व्यास ने भक्तों को हमेशा तुलसी का पौधा ही उपहार में देने का संकल्प दिलाकर पर्यावरण की रक्षा करने का आह्वान किया, और बताया कि हम सभी को नये साल के अवसर पर पुष्प गुच्छ के स्थान पर तुलसी का पौधा ही उपहार स्वरूप देना चाहिए क्योंकि तुलसी एक-मात्र ऐसा पौधा है जो 24 घंटे ऑक्सीजन छोड़ता है। इस अवसर पर स्थानीय समाजसेवक के साथ अशोक व्यास, चोरूलाल कच्छावा, मूलचन्द, कैलाश, अमित, दीपक, राहुल व्यास, कँचन देवी एवं बड़ी संख्या में मौहल्ले की माताएँ-बहने, बच्चे एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थें।

‘हैलो बीकानेर‘ का यह है खबर सर्किल, जहां होगी आपसे बात। इस बार बात पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा के निधन के बाद कांग्रेस में आए वैक्यूम पर…

About The Author

Share

You cannot copy content of this page