Bikaner News: A sheet of cloth on the birthday of Leader of Opposition Rameshwar Dudi
नेता प्रतिपक्ष के जन्मदिन पर चादर चढाई
हैलो बीकानेर न्यूज़। आज नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के 56 वें जन्मदिन के अवसर पर इनके स्वस्थ जीवन एंव उज्जवल भविष्य के लिए युवा कांग्रेस बीकानेर एंव टीम गोपाल गहलोत संयोजक फिरोज भाटी के नेतृत्व में गांव सुरजड़ा (कोलायत) स्थित हिन्दू-मुस्लिम- कौमी एकता की प्रतीक पीर सज्जन शाह बाबा (सुरजन दादा) की दरगाह पर मखमली चादर चढ़ाई गई।
यूथ कांग्रेस नेता फिरोज भाटी ने डूडी के स्वास्थ्य में शीघ्र पूर्ण सुधार, उज्जवल भविष्य एंव प्रदेश में कांग्रेस के पूर्ण बहुमत की दुआ की।
यूथ कांग्रेस लोकसभा महासचिव मोसिम भुटटो एंव फिरोज भुटटो ने भी प्रदेश में आपसी सौहार्द की दुआ करते हुवे डूडी के लिए मंगल कामना की। इनके अलावा टीम जावेद कोहरी, उमरदीन खान, जावेद भुट्टों, इब्राहिम लबाना, साजिद भुटटो, मांगीलाल भुटटो, इदरीश अली, नवाब अली, संजय खान, अहमद अली लाड़, एड.संजय भाटी, जब्बार शाह, सिराजुदीन खान, हुसैन खिलजी आदि कई कांग्रेस जन मौजूद रहे।।