hellobikaner.com
Share

दीक्षित की पहली पुण्यतिथि पर नोहर में होगा विराट कवि सम्मेलन,
नोहर। साहित्यकार स्व. हनुमान प्रसाद दीक्षित की प्रथम पुण्यतिथि पर 17 दिसंबर को स्थानीय श्रीराम वाटिका में स्मृति समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर दीक्षित की कृति का लोकार्पण होगा, बीकानेर के साहित्यकार, पत्रकार व रंगकर्मी हरीश बी. शर्मा को दीक्षित स्मृति सम्मान अर्पित किया जाएगा तथा विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
रविवार को वरिष्ठ साहित्यकार दुर्गेश जोशी की अध्यक्षता में विभिन्न साहित्यिक सामाजिक संगठनों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में हुए निर्णय के अनुसार 17 दिसंबर को शाम 6.15 बजे से प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम में प्रथम स्व. हनुमान प्रसाद दीक्षित स्मृति सम्मान बीकानेर के साहित्यकार, पत्रकार व रंगकर्मी हरीश बी. शर्मा को दिया जाएगा।
शारदा साहित्य संस्थान के राजेश दीक्षित ने बताया कि
हिंदी-राजस्थनी में समान रूप से नाटक, कविता व कहानियां लिखने वाले हरीश बी. शर्मा को केंद्रीय साहित्य अकादमी का बाल साहित्य पुरस्कार व राजस्थान साहित्य अकादमी का देवीलाल सामर पुरस्कार मिल चुका है। आम आदमी तक साहित्य को पहुंचाने के लिए कहानी संग्रह ‘कथारंगÓ के माध्यम से किया जाने वाला कार्य भी समय की जरूरत है, जिसे सर्वत्र सराहा जा रहा है। पत्रकारिता के माध्यम से भी शर्मा अपने सामाजिक व साहित्यिक सरोकारों का निर्वहन कर रहे हैं। इसीलिए पहले दीक्षित सम्मान के लिए उनके नाम का चयन किय गया है।
पुरस्कार स्वरूप 11 हजार रुपए नकद, श्रीफल, स्मृति पत्र प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में स्व. दीक्षित की नव प्रकाशित पुस्तक ‘जो मन कहेÓ का लोकार्पण भी होगा। इस मौके पर कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा।
इसमें फालना से कविता किरण, लाडनंू से राजेश विद्रोही, बीकानेर से आनंद आचार्य, संजय वरूण, श्रीगंगानगर से अरूण सहरिया, भादरा से पवन शर्मा, जोधपुर से श्रवणदान शून्य, सोहनदास भूतास, मकराना से पंडित कैलाश शर्मा आदि कवि शिरकत करेंगे। राजेश दीक्षित ने बताया कि
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकानेर के वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार व रंगकर्मी मधु आचार्य ‘आशावादी’ करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अभिषेक मटोरिया, विधायक द्रोपदी मेघवाल, पालिकाध्यक्ष अमित चाचाण, प्रधान अमरसिंह पूनिया, प्रधान अमरदीप कौर, प्रधान सीमारानी, प्रधान जयदेव भीडासर, यूआईटी सचिव नख्तदान बारहठ, रामनिवास जाट आदि उपस्थित रहेंगे। बैठक में राजेश दीक्षित, शिवराज भारतीय, हरिश चंद्र शर्मा, डॉ. भरत ओला, महेंद्र मिश्रा, आशीष पुरोहित आदि उपस्थित थे। सभी को कार्यक्रम संबंधी जिम्मेदारियां दी गई।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page