बर्मिंघम के एजबैस्टन क्रिकेट मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफ़ी मुक़ाबला चल रहा है. बारिश के चलते खेल दो बार रोकना पड़ा है. इससे करीब घंटे भर का खेल बाधित हुआ है. यही वजह है कि मैच अब 48-48 ओवरों का कर दिया गया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और 48 ऑवर में भारत ने 319 का विशाल स्कोर बना दिया, इस स्कोर तक पहुंचने के लिए भारत ने अपने 3 विकेट खोए, शिखर धवन और रोहित शर्मा ने भारत को जबरदस्त शुरूआत दी, धवन ने 68 और रोहित ने 91 रनों को महत्वपूर्ण योगदान दिया, उसके बाद कप्तान विराट 81 और युवराज सिंह 53 की पारी खेली, अन्तिम ऑवर में हार्दिक पाडिया ने लगातार 3 छके लगाकर स्कोर को 300 के पार किया, डक्वर्थ लूइस मैथड के अनुसार पाकिस्तान को 48 ऑवर में 324 रन बनाने होंगे