हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, कोटा। राजस्थान में कोटा जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर की चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और निर्वाचन विभाग की ओर से अधिकारियों को सचेत रहकर दिशा निर्देशों की पालना करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
कोटा जिले में छह विधानसभा सीटों कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, लाड़पुरा, सांगोद, पीपल्दा, रामगंजमंडी में 23 नवम्बर को मतदान होना है तथा 3 दिसम्बर को मतगणना होगी। चुनाव घोषणा के साथ ही कोटा जिले में आदर्श आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि 30 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का काम शुरू हो जाएगा। 6 नवम्बर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 7 नवबंर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 9 नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 23 नवम्बर को मतदान होगा तथा 3 दिसम्बर को मतगणना करवाई जाएगी।