Share

रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम बहुत जल्द स्मार्टफोन बाजार में बडा धमाका करने जा रही है। जियो अपने दो 4जी वॉइस वाले सस्ते फोन लॉन्च करेगा। ये एलटीई और वीओएलटीई फीचर के दो फोन उतारेगा। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स से फ्री कॉलिंग की जा सकेगी। जियो ने जब फ्री कॉलिंग और फ्री इंटरनेट देने की घोषणा की थी, तब पूरे टेलिकॉम जगत को एक बड़ी चुनौती मिली थी। जियो की सिम के बाद अब बड़ी संख्या में ग्राहक जियो के स्मार्टफोन्स के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी आने वाले तीन महीनों में ही अपने ये दोनों स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करने जा रही है। बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार इनकी कीमत 999 और 1,500 रुपए होगी। इतनी कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा फीचर वाले ये स्मार्टफोन दूसरे स्मार्टफोन्स को टक्कर देंगे। साइबर मीडिया रिसर्च के मुख्य एनालिस्ट फैजल कावोसा का कहना है कि स्मार्टफोन बाजार के लिए ये बहुत ही चुनौती भरा साल होगा। 2017 में स्मार्टफोन्स में फ्लैट ग्रोथ के आसार हैं। रिलायंस के 4जी नेटवर्क वाले ये फोन सबसे अपडेटेड वर्जन होगा। जियो के इस 4जी फीचर फोन में फ्रंट और रियर कैमरे होंगे और इसमें जियो चैट, लाइव टीवी और वीडियो ऑन डिमांड जैसे एप्लीकेशन इनबिल्ड होंगे। मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि इस साल भारत में स्मार्टफोन के बाजार में बड़े संशोधन होंगे। जब जियो अपना 4जी फीचर फोन लॉन्च करेगा तो इसका बाजार पर बहुत असर पड़ेगा।2017 की पहली तिमाही में स्मार्टफोन के बाजार में 40 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। अभी इस बाजार पर भी नोटबंदी का असर नजर आएगा। तीन महीने के बाद हो सकता है बाजार थोड़ा उभर जाए। इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन और काउंटरप्वाइंट का अनुमान है कि घरेलू बाजार में 2017 के बाद बढ़त हो सकती है। 2015 की तुलना में 2016 के अंदर बाजार में 8 प्रतिशत की ग्रोथ हुई। वहीं काउंटरप्वाइंट को उम्मीद है कि 2017 में 23 प्रतिशत तक ग्रोथ हो सकती है। हालांकि काउंटरप्वाइंट के अनुमान के हिसाब से 2014 और 2015 में भी कम ग्रोथ हुई थी। साभार खास खबर

About The Author

Share

You cannot copy content of this page