Share

बीकानेर hellobikaner.com राजस्थान में जैसलमेर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रामदेवरा में शराबबंदी लागू करने का मुख्यमंत्री के आदेश की पालना नहीं होने पर बाबा रामदेव के वंशज आनन्द सिंह तंवर द्वारा आत्मदाह की चेतावनी दी गयी है।

 


धार्मिक नेता तंवर ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक पत्र ज्ञापन भेज कर 27 अगस्त तक शराब बंदी न होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी गई है।

 


गौरतलब है कि आगामी 29 अगस्त को देश के विख्यात अन्तर्राज्यीय रामदेवरा मेले की विधिवत शुरुआत होने जा रही है, करीब दो साल के बाद आयोजित हो रहे रामदेवरा मेले में करीब 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है हालांकि इन दिनों भी मेला शुरू होने से पूर्व रामदेवरा में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं का आना हो रहा है।

 


यहां यह भी उल्लेखनीय है कि रामदेवरा निवासी आनंद सिंह तंवर ने पत्र में गहलोत को बताया कि गहलोत द्वारा स्वयं रामदेवरा में शराबबंदी के लिए चल रहे अनशन पर सात मार्च 2019 को पहुंचकर आनन्द सिंह तंवर सहित अन्य ग्रामीणों को ज्यूस पिलाकर अनशन तुड़वाया था और धार्मिक स्थल रामदेवरा में शराबबंदी लागू करने का आदेश दिया था और आदेश की पालना करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे। लेकिन अधिकारियों ने आज दिन तक तीन वर्ष बाद भी मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना नहीं की है और रामदेवरा में सरकारी शराब की दुकानें लगी हुई है। जिससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही है।


उन्होंने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि आज से सात दिन बाद 27 अगस्त तक रामदेवरा में शराबबंदी करने का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आदेश लागू नहीं हुआ तो मजबूरन उनको आत्मदाह करना पड़ेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page