

बीकानेर hellobikaner.com शहर के बीछवाल पुलिस थाने में बैंक खाते से 21 लाख 60 हजार रुपए निकालने का मामला दर्ज करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार यह मामला पुनरासर फुड प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर मोहनलाल ने ग्रीन एग्रो वेल्युशन प्रा.लि. के मैनेजर हिमांशु पाण्डे व एसएफईडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जयपुर के डायरेक्टर रविन्द्र कुमार पाण्डे के खिलाफ दर्ज करवाया है।
परिवादी का आरोप है की ग्रीन एग्रो वेल्युशन प्रा.लि. के हिमांशु पाण्डे ने उसके प्रतिष्ठान पुनरासर फुड प्रा.लि. के खाता संख्या व पासवर्ड लेकर धोखाधड़ी की नियत से फर्म के बैंक खाते से 21 लाख 60 हजार रुपए निकाल कर हेराफेरी कर फर्म की रकम हड़प ली। पुलिस ने इस्तगासे के जरिये आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।