Share

बीकानेर। राजस्थान सरकार के एक वर्ष के जन विरोधी निराशाजनक कार्यकाल के विरोध में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य व देहात अध्यक्ष बिहारीलाल विश्नोई की अध्यक्षता में गांधी पार्क में सांकेतिक उपवास रखा गया है।

पंचायत राज चुनाव के सहप्रभारी काशीराम गोदारा की अगुवाई में भाजपाईयों ने उपवास रख सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को जनता के लिये परेशानी वाला साल बताया, इस दौरान गोदारा ने कहा कि सरकार भले ही अपने एक साल की उपलब्धि के गुणगान करें, वास्तिवकता में पिछले एक साल में प्रदेश अपराधियों की शरण स्थली बन गया है यहां न केवल महिलाओं पर अत्याचार हुए है बल्कि आम आवाम भी सुरक्षित नहीं है सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण हर वर्ग को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

बीकानेर : छत्त का प्लास्टर गिरने से टीबी अस्पताल में मची भगदड़, पढ़े पूरी न्यूज़

चुनावों के दौरान किये गये वादों को भी कांग्रेस की गहलोत सरकार पूरा करने में नाकारा साबित हुई है। बिहारीलाल विश्नोई ने कहा कि जन विरोधी गहलोत सरकार ने पूरा साल आपसी लड़ाई में ही निकाल दिया जनता का कोई भला नहीं किया।

बीकानेर के इस क्षेत्र में भारी जाब्ते के साथ पहुंची पुलिस

जिला महामन्त्री मोहन सुराणा ने बताया कि कल 17 दिसम्बर को कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया जाएगा सरकार के कथित भ्रष्टाचार, महिला उत्पीडऩ, बाल तस्करी, आर्थिक आपातकाल के साथ ही बेरोजगार नौजवानों, किसानों से किए गए वादों को पूरा न करने जैसे मुद्दों को आरोप पत्र में शामिल किया जाएगा। कांग्रेस सरकार के 52 सप्ताह पूरे हो रहे हैं, इसलिए आरोप पत्र में भाजपा की ओर से सरकार पर 52 आरोप लगाए जाएंगे। यही नहीं भाजपा द्वारा 365 मीटर पैदल मार्च करके सरकार की नाकामियों को आम जनता के बीच जाकर उजागर किया जाएगा।

बीकानेर : किसी भी देश की पहचान उसकी शिक्षा व संस्कारवान नागरिकों से होती है- मंत्री डोटासरा

इस मौके पर महापौर सुशीला कंवर, पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल,पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य,पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा,महामन्त्री,दाऊलाल हर्ष,पाबुदान सिंह राठौड़, भूपेंद्र शर्मा,सुरेश शर्मा,अशोक प्रजापत, रवि मेघवाल,मनीष सोनी,गुमान सिंह राजपुरोहित,चम्पालाल गेदर,अशोक भाटी,सुरेन्द्र सिंह शेखावत,महावीर रांका,कुम्भाराम सिद्ध,रामेश्वर भाटी,ताराचंद सारस्वत,रामगोपाल सुथार,सहीराम दुसाद,किशन गोदारा,बेगाराम बाना,महावीर चारण,दीपक पारीक,मधुरिमा सिंह,ओम प्रकाश मीणा,शिवराज विश्नोई,भगवान सिंह मेडतिया,सम्पत पारीक,दीपक गहलोत, श्रवण सिंह,महेंद्र ढाका, निशांत गौड़,पंकज अग्रवाल सहित स्थानीय पार्टी पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, पार्षदगण,पंचायत चुनाव के सम्भाग प्रभारी, जिला प्रभारी, पंचायत समिति प्रभारी सहित पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page