Share

बीकानेर। खेल व सांस्कृतिक सप्ताह जुनून 2019 का आगाज बिनानी कन्या महाविद्यालय प्रबन्ध समिति सचिव गौरीशंकर व्यास व प्राचार्या डॉ. चित्रा पंचारिया ने किया।

खेल प्रभारी मुकेश बोहरा ने बताया कि खेल व सांस्कृतिक सप्ताह जुनून के प्रथम दिन चम्मच दौड़, व रस्सा कस्सी के लीग मुकाबलों का आयोजन किया गया। चम्मच दौड़ के 10 लीग मुकाबले खेले गये। प्रत्येक लीग मुकाबले से विजेता व उपविजेता का चयन किया गया। जो सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबलों में अपने कौशल व दमखम का परिचय दिया।

खेल सहप्रभारी महेश पुरोहित ने बताया कि रस्सा कस्सी के कुल 8 लीग मुकाबले खेले गये। जिसमें पहला मुकाबला बी.एस.आर ग्रुप ने, दूसरा सेवन कलर्स ने, तीसरा सेवन वंडर्स, चौथ गोल्डन स्टार्स ने, पांचवा जयमातादी ने, छठा मुकाबलो बिनानी गर्ल्स ने, सातवां मुकाबला जय गणेश और आठवा मुकाबला धाकड़ ग्रुप ने जीता।

बीकानेर : गहलोत सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा का उपवास

प्रवक्ता डॉ. सीमा भट्ट ने बताया कि सांस्कृतिक गतिविधियों की शृंखला में मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डॉ. ऋचा जोशी ने पल्लवी पुरोहित, सीमा बिस्सा, सीमा जोशी, डॉ. मोनिका आचार्य के निर्देशन में छात्राओं ने आधुनिक व पारम्परिक तरीकों से मेहन्दी को हाथों पर उकेरा।

बीकानेर : छत्त का प्लास्टर गिरने से टीबी अस्पताल में मची भगदड़, पढ़े पूरी न्यूज़

इस अवसर पर बिनानी कन्या महाविद्यालय के प्रबन्ध समिति सचिव गौरीशंकर व्यास ने कहा कि खेल सामुहिक प्रतिबद्धता के प्रतीक है। खेल संयुक्त परिवार की भांति हममें सह अस्तित्व की भावना का विकास करते है।

बीकानेर के इस क्षेत्र में भारी जाब्ते के साथ पहुंची पुलिस

About The Author

Share

You cannot copy content of this page