Bikaner: Bus and truck tremendous clash, three injured in serious condition, injured two dozen passengers
बस और ट्रक जबरदस्त भिड़न्त
हैलो बीकानेर न्यूज़। बीकानेर में शुक्रवार को अलसुबह एक निजी बस व ट्रक के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो दर्जन यात्री घायल हो गए. भिड़ंत के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को बस से निकालकर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचाया।
वहां तीन यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार हादसा नोखा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 89 पर पारवा व भामटसर के बीच हुआ। वहां उदयपुर से बीकानेर आ रही निजी ट्रेवल्स बस की अलसुबह सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस व ट्रक के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.।
बीकानेर : नोखा के वार्ड 22 में हुआ बड़ा हादसा, भारी वर्षा के कारण एक मकान धराशाही
हादसे में 24 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे घायल यात्रियों को निकाला और उन्हें उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल के लिए भिजवाया. घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों में कोटा अंडर-19 क्रिकेट टीम के सदस्य भी शामिल हैं।
हादसे की सूचना पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा पीबीएम ट्रोमा सेंटर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। हादसे के बाद राजमार्ग पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।