Breaking News: Madan Lal Saini may be Rajasthan BJP state president!
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष को लेकर अंततः पूर्ण विराम लग सकती है। सूत्रों के अनुसार पार्टी आलाकमान ने राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बनाने की सहमति बन चुकी है। अमित शाह और रामलाल की मीटिंग के बाद होगा फैसला। रामलाल ने सीएम राजे को फोन कर दी जानकारी, सैनी के नाम पर बनी आम सहमति, शाम 6 बजे तक हो सकती प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा, राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी की अमित शाह से भी बात हो चुकी है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक लंबे समय से RSS से जुड़े रहे हैं कार्यकर्ता मदन लाल सैनी को बीजेपी अध्यक्ष के पद पर ताजपोशी हो सकती है। हालांकि इस मामले में अभी पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है।
बीकानेर : बस और ट्रक जबरदस्त भिड़न्त, तीन की हालत गंभीर, दो दर्जन यात्री घायल
आपको बता दें कि मदन लाल सैनी भेरू सिंह शेखावत के मुख्यमंत्री कार्यकाल में उदयपुरवाटी से बीजेपी के टिकट पर एक बार विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा सैनी दो बार विधानसभा का चुनाव हार चुके हैं
वर्तमान में राज्यसभा सांसद के अलावा BJP प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष भी हैं। अगर मदन लाल सैनी को अध्यक्ष बना दिया जाता है तो सीधे तौर पर इसको मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जीत करार दिया जा सकता है।