बीकानेर : सीसीआरसी टीम ने मात्र 4 दिन में पीड़ित के 1 लाख 21 हजार से ज्यादा रूपये रिफंड करवाये

0
hello bikaner
hello bikaner







बीकानेर hellobikaner.com गत 30 जुलाई को रात साड़े बारह बजे पर रवि प्रकाश माथुर निवासी करणी नगर बीकानेर ने टेलीफ़ोन पर सीसीआरसी देकर शिकायत दर्ज करवाई की अब से करीब डेढ़ घंटा पहले 29 जुलाई को रात 11 बजे मेरे पास अज्ञात व्यक्ति का फ़ोन आया और बोला की मै आर्मी से बोल रहा हूँ मुझे आपके संस्थान गुरूकुलम फेशन में मेरे बच्चों का एडमिशन करवाकर फैशन डिज़ाइनिग का कोर्स करवाना है।

 

इसके लिए में आपको रूपये भेज रहा हूँ। अज्ञात व्यक्ति ने मुझे फोन पे पर एक लिंक भेजा फिर उसने मेरे अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरवाई जिससे मेरे बैंक ऑफ़ बड़ोदा अकाउंट से 1,121,444 रूपये कट गए।

 

इस शिकायत प्राप्त होते ही सीसीआरसी टीम मेम्बर प्रदीप व रामबक्श कानि. को रूपये रिफंड करवाने का टास्क दिया गया।  जिस पर प्रदीप व रामबक्श कानि. ने तकनिकी साधनों का उपयोग कर बैक ट्रांजेक्शन और यूपीआई ट्रांजेक्शन को बैक ऑफ़ बड़ोदा, यश बैक, फ़ोन पे मर्चेंट मथुरा (उत्तरप्रदेश) ट्रेस किया व पीड़ित रवि प्रकाश माथुर के अकाउंट में 1,121,444 रूपये रिफंड होने का मैसेज मोबाइल पर आया तो पीड़ित रवि ने अपने परिवार सहित सीसीआरसी कार्यालय आकर ख़ुशी जाहिर करते हुए बीकानेर पुलिस को धन्यवाद दिया।

 

Hello Bikaner की आमजन से अपील : ऑनलाइन फाइनेंसियल फोर्ड होने पर तुरंत अतिशीघ्र साइबर क्राइम रेस्पोंस सेल से हेल्पलाइन नम्बरों पर कॉल करें ।  100, 0151-22069992  Whatsaap 9530413959, 7877045498