hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए किए गए लॉक डाउन की अनुपालना सुनिश्चित होने से ही इस बीमारी से हम स्वयं और अपने परिवार के लोगों को सुरक्षित रख सकेंगे।

अपनी और अपनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमें नियमों की अनुपालना करनी ही होगी। मंगलवार को शहर के कर्फ्यू प्रभावित तथा लाक डाउन क्षेत्रों  का दौरा करते हुए गौतम ने आमजन से यह अपील की। उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से प्रशासन इस चुनौती से और बेहतर व प्रभावी तरह से लड़ सकता है।

Bikaner Lockdown : पूर्व चैयरमेन रांका ने निगम कर्मियों को बांटे 190 मास्क व सेनेटाइजर

जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम फड बाजार में निषेधाज्ञा क्षेत्र का अवलोकन करते हुए, पुराना पावर हाउस चैराहा रानीसर बास से वापस फड बाजार होते हुए कोटगेट पहुंचे। उन्होंने जोशीवाड़ा , तेलीवाड़ा, मोहत्ता का चैक  और शहर के कर्फ्यू ग्रस्त अंदरूनी भाग का भी निरीक्षण किया और कार्यपालक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए।

Bikaner Corona Case Update : बीकानेर में आज 52 की रिपोर्ट आई नेगेटिव

पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने हर्षों का चैक, रताणी व्यासों का चैक, बारहगुवाड क्षेत्र,  नत्थूसर गेट और गोपेश्वर बस्ती क्षेत्र में लॉक डाउन व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अनावश्यक रूप से लोगों के बाहर  पाए जाने पर एरिया मजिस्टेªट व पुलिस को निर्देश दिए कि क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाएं और यह सुनिश्चित करें कि एक भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना मिले।

Covid-19 के खिलाफ लड़ाई में 92.7 बिग एफएम और 91 .1 रेडियो सिटी के RJ होंगे एक साथ

उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं चालू है लेकिन इसका यह अर्थ नहीं होना चाहिए कि लोग गलियों में घूमते मिले। बिना कारण घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाए।जिला मजिस्ट्रेट ने कहा  कि किसी भी तरह के आयोजन की इजाजत नहीं है अगर लॉक डाउन पालना नहीं पाई गई और लोग सड़कों पर घूमते हुए नजर आए तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

रेलवे की यात्री सेवाएं भी तीन मई तक निलंबित

शव यात्रा में ना हो शामिल 5 से ज्यादा लोग
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने शव यात्रा में शामिल होकर लौट रहे लोगों से भी समझाइश की कि ऐसे मौकों पर भी 5 से अधिक व्यक्ति ना जाए। उन्होंने कहा कि मानवीय संवेदना के साथ-साथ हमें लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना है इसलिए शोक सभाएं ना करें और अपनी जिम्मेदारी समझे।

India Lockdown : 20 अप्रैल तक की जाएगी और सख़्ती, बुधवार को जारी होंगे दिशा निर्देश

About The Author

Share

You cannot copy content of this page