Share

बीकानेर hellobikaner.com रेलवे द्वारा आगामी नीट परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु  परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है । इन परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त  अन्य नागरिक भी यात्रा कर सकते हैं।

ये रेलसेवाएं निम्न हैं:-

1 भिवानी-बठिंडा- भिवानी परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04703 दिनांक 13.09.20 को भिवानी से सुबह 05.40 बजे रवाना होकर हांसी, हिसार, मंडी आदमपुर, सिरसा,कालांवाली,रामां होते हुए सुबह 09.30 बजे बठिंडा पहुंचेगी और वापस गाड़ी संख्या 04704 ये परीक्षा स्पेशल दिनांक 13.09.20 को बठिंडा से सायं 19.30 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से रात 23.40 बजे भिवानी पहुंचेगी।  इसमें 10 साधारण और 02 एसएलआर/डी कोचों सहित कुल 12 कोच होंगे।

2 श्रीगंगानगर-बठिंडा- श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04705 दिनांक 13.09.20 को श्रीगंगानगर से सुबह 07.30 बजे रवाना होकर अबोहर, मलोट होते हुए सुबह 09.45 बजे बठिंडा पहुंचेगी और वापस गाड़ी संख्या 04706 ये परीक्षा स्पेशल दिनांक 13.09.20 को बठिंडा से सायं 19.30 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से रात 22.00 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इसमें 10 साधारण और 02 एसएलआर/डी कोचों सहित कुल 12 कोच होंगे।

नोटः- 
(1) यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी।
(2) इन ट्रेनों में चलने वाले परीक्षार्थी/यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकालों का पालन करना, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page