Share

राशि कोष कार्यालय में हुई जमा

बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़) । लोकसभा चुनाव 2019 के तहत नियुक्त प्रभारी एफएसटी भागीरथ विश्नोई द्वारा विधानसभा क्षेत्र बीकानेर पूर्व में एक बोलेरो गाडी की तलाशी ली गई जिसमें 3 लाख रूपये  नकद बरामद हुई । एफएसटी प्रभारी भागीरथ विश्नोई ने जब चालक से राशि के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाही तो वह इस राशि के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जवाब न दे पाने के कारण जब्त राशि को कोष कार्यालय में जमा करा दी गई है।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट प्रभारी एफएसटी विश्नोई ने बताया कि वह जब उड़न दस्ता संख्या 2 में बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे थे,तो एक बोलेरो गाड़ी का औचक निरीक्षण किया गया। गाड़ी चालक अभिलाष पुत्र हरेंद्र सिंह जाति जाट अंबेडकर कॉलोनी निवासी को जब पूछा गया उसके वाहन में जो 3 लाख रूपये नकद है वह किस परपज से वह अपने पास रखे हैं और वाहन के माध्यम से कहां ले जा रहा है,तो इसका वह कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका। इस पर जप्त राशि को  कोष कार्यालय में जमा करा करवाई गई।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page