hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in  बीकानेर के गंगाशहर में नोखा रोड़ पर नये बस अड्डे से संलग्न भूमि पर खोले जा रहे शराब के ठेके का गंगाशहर नागरिक परिषद्, द्वारा विरोध व्यक्त किया गया है।

 

 

गंगाशहर इकाई के संयोजक जतनलाल दूगड़ ने बताया कि संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर व आबकारी आयुक्त को ज्ञापन भेज कर बस अड्डे से संलग्न भूमि पर शराब का ठेका नहीं खोलने के लिए तैयार सम्बन्धित विभाग, संस्था व व्यक्ति को समुचित आदेश देने का निवेदन किया गया है। सम्पत लाल दूगड़ ने बताया कि बस स्टेण्ड से संलग्न शराब के अड्डे का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।

 

अगर इस जगह पर शराब का ठेका खुल जाता है तो इस क्षेत्र में बहुत अराजकता होगी। यहां से नोखा, के नागौर, के जोधपुर आदि की तरफ की बसो का संचालन होने से निरन्तर दिन-रात पुरूषों, महिलाओं व बच्चों का आवागमन होता है। शराब के ठेके से यहां न्यूशेंस बढ़ेगा व आम जन की जान-माल की असुरक्षा व उन्हें बहुत ही ज्यादा परेशानियों को झेलना पड़ेगा।

 

 

दूगड़ ने बताया कि स्थानीय 29 नं. वार्ड के पार्षद भंवरलाल सहू ने भी इसका विरोध प्रकट किया है। जिला कलक्टर बीकानेर को इस संदर्भ में ज्ञापन देने में जतनलाल दूगड़, पार्षद भंवरलाल सहू, सम्पत दूगड़ आदि प्रतिनिधि मण्डल ने व्यक्तिगत उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपा है।

 

कन्हैयालाल बोथरा ने भी बस स्टैण्ड से संलग्न भूमि पर बनाये जा रहे शराब के ठेके का विरोध प्रकट किया है।पार्षद सहू ने कहा कि इस क्षेत्र में शराब का ठेका खोलने के विरोध में स्थानीय व्यक्तियों द्वारा शिविर लगाकर धरना दिया जायेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page