Share

मनोरंजन डेस्क।  बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी नई फिल्म ‘इमरजेंसी’ की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग जुलाई से शुरू हो जाएगी। कंगना इस फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार को महिला सशक्तिकरण से जोड़कर पेश करेंगी।

इस फिल्म को रितेश शाह लिख रहें हैं। कंगना इस फिल्म को निर्देशित करेंगी। वह इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ इसे प्रोड्यूस भी करेंगी। कंगना रनौत ने बताया, “हमने काफी रिसर्च की है। इमरजेंसी का जो मुद्दा है, वह तब मीडिया सेंसरिंग में दबा दिया गया था। तो हमारी फिल्म उस पर आधारित है। इमरजेंसी का फेज राजनीतिक घटनाक्रम के लिहाज से बेहद एक्साइटिंग माना जाएगा। वह इसलिए कि तब एक महिला प्रधानमंत्री थी। वक्त के हिसाब से अच्छाई और बुराई का आइडिया भी बदलता है।

पर एक चीज तो हम डिनाय नहीं कर सकते कि वो सबसे पावरफुल राजनीतिक हस्ती तो थीं। उस इंसान ने इस धरती पर जन्म लिया और तीन बार पीएम रहीं। वो भी इमरजेंसी के बाद तो वो क्या हस्ती थीं, वह हम दिखाएंगे। उनके पावर के साथ-साथ कैसे तब देश में इमरजेंसी की घटना हुई, वह सब भी हम हमारी फिल्म में देखने को मिलेगा।”

About The Author

Share

You cannot copy content of this page